कल्पना की वास्तविकता

 एक आधा अधूरा चिंतक होने के नाते कई बार सोचता हूँ की क्या कल्पना में कोई  वास्तविकता छुपी हुई है । क्या कल्पना से वास्तविकता का जन्म हो सकता है। आखिर कल्पनायें हैं क्या ? सिर्फ मन की गूढ़ता या किसी यथार्थ का चिंतन।  कल्पनाओं के झाड़ पर बैठकर कई बार कविता का सृजन करते समय मुझे लगता है की क्या कल्पना मानव मन की सृजनशीलता की पहली कड़ी है। क्या कल्पनाएं झूट का पुलिंदा मात्र हैं और  सत्य सदैव अपरिवर्तनीय होता है या फिर कल्पनाओं में भी जीवन का एक सार है , एक गूढ़ता है और एक रचा बसा संसार है ? 

कभी कभी मस्तिष्क मन में बनीं कुछ सोचों, कल्पनाओं या  छवियों का मूल्यांकन करता है जिन्हें वह संसाधित करना चाहता है , कल्पना वास्तविकता की सीमा का आधार सा लगती है । यदि कल्पनाओं के संकेत सीमा पार कर जाता हैं , तो मन  सोचता है कि यह वास्तविक है यदि ऐसा नहीं होता है, तो मन  सोचता है कि यह काल्पनिक है। काल्पनिकता कभी कभी यतार्थ को जन्म देती सी लगती है । जान तक मन विचार शून्य है तब तक न कल्पना का आधार है न वास्तविकता की परिधि।  वास्तविकता में प्रवेश करने के लिए कल्पना का होना बहुत जरूरी सा लगता है।  

कल्पना को  अवसर दिखाने की क्षमता को संदर्भित किया जा सकता  है। यहीं कल्पना संकल्पना बन  एक ठोस निर्णय या आश्वासन को सूचित कर सकती  है, जो व्यक्तिगत  उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो सकती है।  मनुष्य का  कर्म में  अधिकार है कल्पना में शायद नहीं पर कल्पना विचारों और उद्देश्यों की नीव  को को मजबूती जरूर देती है।  भविष्य का निर्माण सदैव वर्तमान से  होता है और वर्तमान मुख्यतया कल्पनाओं के तने बनो पर खड़ा होता है।  ईश्वरवाद का विश्लेषण मेरा विश्लेषण नहीं पर ईश्वरवाद की आस्था भी तो कल्पना पर आधारित है न जाने क्यों ऐसा लगता है कि कुछ है जो मेरे साथ चल रहा है , कोई है जो एक मार्ग दिखा रहा है , इस सब में वास्तविकता तो शायद कुछ भी नहीं पर कल्पनाये उस ईश्वरीय संकल्पना को एक वास्तविक रूप दे जाती हैं।  जैसे प्रकाश की अपेक्षा अंधकार में शांति  अधिक होती  हैं वैसे ही  हो सकता है कल्पना में शुकुन  ज्यादा हो और वास्तविकता में  संघर्ष । दूसरा पक्ष ये भी है की कल्पना में राह  ज्यादा  आसान हो और वास्तविकता में कठिन पर फिर ये भी है कि कल्पना किसी मंजिल तक मुश्किल से पहुचायें और वास्तविकता आसानी से।  कल्पनाओ का मरना एक तरह से मानवीय मूल्य का ह्रास भी तो है आखिर या कल्पनाये ही तो हैं जो जीवन को अपार खुशियाँ देती है । वास्तविकताओं से मिलने वाले प्रसाद हमेशा लाभप्रद और टिकाऊ तो हो सकते हैं पर कल्पनाओ की सच में  परिणिति खुशियों का अम्बार तो लगा ही देती है।  मैं किसी सिद्धांत की रूपरेखा तो नहीं लिख रहा पर विचारो और कल्पनाओ की अभिव्यक्ति, मन को वास्तकिता की कड़वाहट से ज्यादा  ख़ुशी तो देती है।  


The Reality of Imagination

As a half-hearted thinker, I often ponder whether there is some hidden reality within imagination. Can reality be born from imagination? After all, what are imaginations? Are they merely the intricacies of the mind or a reflection on some existing truth? Sitting atop the branches of imagination while creating poetry, I sometimes wonder if imagination is the first thread of human creativity. Are imaginations simply a bundle of lies, while truth remains unchanged, or is there a deeper meaning to them, a hidden essence, and a world woven within?

At times, the mind evaluates certain thoughts, imaginations, or images that it wishes to process. Imagination seems like the boundary line of reality. If the signals of imagination cross the boundary, the mind considers it real. If not, the mind deems it imaginary. Yet, sometimes, what is imaginary seems to give birth to reality. Until the mind is thoughtless, there is neither a foundation for imagination nor a boundary for reality. To enter into reality, it seems that imagination must first exist.

Imagination can be viewed as the ability to see opportunities. At this point, imagination can transform into a concept, signaling a concrete decision or assurance, which can help achieve personal goals. While humans have control over actions, maybe not over imagination, yet imagination certainly strengthens the foundation of thoughts and objectives. The future is always built upon the present, and the present largely stands on the stem of imaginations. I don't aim to analyze theism, but even faith in God seems rooted in imagination. There's a feeling that something is walking alongside me, someone is showing me the way. In all this, perhaps there is no reality, but imagination gives shape to that divine concept. Just as there is more peace in darkness than in light, it may be that imagination brings more solace, while reality brings struggle. On the other hand, the path in imagination might seem easier, while in reality, it is difficult. Yet it may also be that imagination hardly leads to a destination, while reality does so with ease. The death of imagination is, in a way, the decline of human value. After all, it is imaginations that bring immense joy to life. The fruits of reality may always be beneficial and long-lasting, but the realization of imagination brings a flood of happiness. I’m not drafting a theory, but expressing thoughts and imaginations certainly brings more joy to the mind than the bitterness of reality.

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी