जीवन वृतांत
सब तय है जीवन वृतांत यह कुछ पाना है कुछ खोना है गम के साये दिन गुजरे जो सुख दुःख का ताना बना है सब तय है जीवन आराध्य यह कुछ आना है कुछ जाना है पुष्प समर्पित शेष बचे जो आस अभिलाष अकल्पना है सब तय है जीवन नितांत यह कुछ जीना है कुछ मरना है आचमन थामे आस बची जो जन्म मरण का रास्ता है सब तय है जीवन विस्तार यह कुछ हसना है कुछ रोना है गिने हुए दिन शेष बचें जो आशीष समर्पित श्रद्धा है