कुछ
एक गीत लिखूँगा साथ तुम्हारे एक किताब लिखूँगा यादों की कोमल से अहसासों की कुछ बात लिखूँगा वादों की कुछ होंगी अपठित कविताऐं एक कहानी जीवन की कुछ रेल बजारी कपडों की कुछ पानी बहते बाँधों की कुछ भीडों में उठती पलकें कुछ गुस्से से मुड जाने की कुछ हाथों में हाथ थामती कुछ हाथ छटककर जाने की कुछ गले लगाती खुशियों की सब में सब घुल जाने की