Posts

Showing posts from August 18, 2024

कुछ

एक गीत लिखूँगा साथ तुम्हारे एक किताब लिखूँगा यादों की कोमल से अहसासों की कुछ बात लिखूँगा वादों की कुछ होंगी अपठित कविताऐं एक कहानी जीवन की  कुछ रेल बजारी कपडों की कुछ पानी बहते बाँधों की कुछ भीडों में उठती पलकें कुछ गुस्से से मुड जाने की  कुछ हाथों में हाथ थामती कुछ हाथ छटककर जाने की कुछ गले लगाती खुशियों की सब में सब घुल जाने की