Posts

Showing posts from January 22, 2023

दिन

यूँ तो चेहरे लाख हैं  पर भीड में अपना सा तु चल पडा हूँ साथ तेरे अब सफर मंजिल है तु आसमां मांगा नही है हम रहें धरती सदा आस तुझसे बँध चुकी है अब सफर मंजिल है तु हर समय जो साथ है वो याद बन आती रही देख सब सपने चुका हूँ अब सफर मंजिल है तु रास्ते सब जुड चुके हैं कुछ दूर यूँ चलना सही हो फतह ये तय हुआ है अब सफर मंजिल है तु