Posts

Showing posts from February 19, 2023

तीन तस्वीर

 तस्वीरें जब बोलती हैं  मन पार समुन्दर कर देती हैं  गीतों छंदों की नदिया में  मन बरबस गोते खाता है  तस्वीरें जब बोलती हैं  कह देती हैं अभी नहायी   जगी हुई अगड़ाई है  खुले हुए बालों के बेलें  मन को यूँ उलझती हैं तस्वीरें जब बोलती हैं  सूरज अपनी चमक फैलाये  चाँद वो रोशन लगती हैं  लाल रंगों से सजे पुष्पदल  चेहरा पास बुलाते हैं  तस्वीरें जब बोलती हैं  नजर बुलाती पास तुम्हारे  चेहरा लाख सवालों करता है सबकुछ अपना मुझकर देकर  मुझमे ही बस जाती हैं  तस्वीरें जब बोलती हैं