Posts

Showing posts from July 9, 2023

निशान

वो निशान देता है तो गहरे देता है मन बसा है कभी घाव नही देता है एक ठूँठ था वो जीवन दे गया साथ देता है कभी हाथ नही छोडता  वो गुस्सा होता है कि सब बक देता है स्नेह है कभी छोडने की धमकी नही देता ठहराव था कहाँ वो गले लगा गया चुप रहता है पर बात करना नही छोडता वो मिलता है तो सब समर्पण करता है लुटाता है सबकुछ कभी वापस माँगता नही है अपना हो चुका इतना सब मान गया विश्वास बहुत करता है पर शक करना नही छोडता ।।