तुमसे है
खोना पाना तुमसे है स्नेह समर्पण तुमसे है जगती रातें बहती शामें चलती सांसें तुमसे हैं लिखना पढना शब्द ये गढना सार समर्पण तुमसे है कहती कविता हंसती बातें मिलती सांसें तुमसे हैं रोना खोना तुझसे है साथ समर्पण तुमसे है दिन बीता जो साथ अकेले यादें सांसें तुमसे हैं हाथ हथेली तुमसे है बेखुदी समर्पण तुमसे है हाथ पसारे बाँहें भींचे जिन्दा सांसें तुमसे हैं