Posts

Showing posts from March 5, 2023

तू ही हमसफ़र मेरा

वो किनारा है मेरी चाहत  समुन्दर लांघना मुश्किल  मैं गोताखोर नहीं साथी  तेरा ही साथ मुक़्क़मल है  वो एक ही बात का झगड़ा  कोई समझे वही मुश्किल  मैं कतारों में पीछे  साथी  तेरा ही हाथ फ़तह मेरी  वो पड़ोसियों की तीमारदारी  मेरा ये वक़्त है मुश्किल  मैं सबसे बाद का  साथी  तेरा अहसास सतह मेरी  वो  पाना खोना तुझतक है  ये जीवन जंग भी मुश्किल  मैं तनहा हूँ सफर साथी  तू ही है हमसफ़र मेरा