Posts

Showing posts from January 10, 2021

वो चंदा सी लगती है

  सुनी शाम सुबह महकी सी  हर पल मन में रहती है  चुप रहती है आध रात सी  कलकल नदिया बहती है  दूर खड़ी वो मृगतृष्णा सी  पास बुलाती रहती है  कर देती है टूख पर मुझको  नींव बनी ही  रहती है  उग आती है तुलसी बनकर  घर आँगन महकाती है  आसमान सी दूर बहुत है  वो चंदा सी लगती है