तेरे आने पर
दुनिया थम सी गयी थी एक असर तेरा था हंसे हैं कुछ चेहरे एक तेरे मिलने से ये असर तेरा था दुनिया खत्म सी थी मेरी एक तेरे जाने के बाद वो बीज प्रस्फुटित हुआ करवट बदलने से ये असर तेरा था बातें बदल गयी जिन्दगी मेरी एक तेरी बातों के बाद अंकुरित स्नेह हुआ चेहरे की चाँदनी से ये असर तेरा था साथ भरा स्नेह है सांसे मेरी तेरी सांसों से मिलने के बाद जीवन ने रंग भरा रंगो की बहार से ये असर तेरा है