धराली में बादल फटने से विनाशकारी दृश्य
धराली में बादल फटने से विनाशकारी दृश्य देखने को मिल रहे हैं उन्हें समझना और उसके प्रति सचेत रहना बहुत जरूरी है । सामान्तया ऐसी घटनाओ में सरकारों को दोष देना सही नहीं है । ये एक प्राकृतिक घटना है है प्रकृति पर किसी का जोर नहीं चलता। बादल फटना (Cloudburst) एक अत्यंत विनाशकारी प्राकृतिक घटना है, जो विशेष रूप से हमारे जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में देखने को मिलती है। यह एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें बहुत ही कम समय में अत्यधिक मात्रा में वर्षा होती है, प्रायः 100 मिमी से अधिक बारिश एक घंटे से भी कम समय में सीमित क्षेत्र में गिरती है। यह तीव्र वर्षण (intense precipitation) बाढ़, भूस्खलन (landslide), नदी-नालों का उफान और व्यापक विनाश का कारण बनता है। यह घटना विशेष रूप से भारतीय उपमहाद्वीप के हिमालयी क्षेत्रों में बार-बार घटित होती है और इसके पीछे कई भौगोलिक व जलवायविक कारण होते हैं। पर्वतीय क्षेत्र, विशेष रूप से हिमालय, बादल फटने की घटनाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील होते हैं। इसका मुख्य कारण वहाँ की स्थलाकृति (topography) है। जब गर्म और नमीयुक्त हवाएँ पर्वतीय ढलानों से टकराती ...