Posts

Showing posts from April 6, 2025

मरूँ अगर

मैं मरूँ जलूँ फिर घाट कुण्ड पर यादें बचपन संग लिए साथ समर्पण रीत प्रीत सब अस्थि अवतरित कलश लिए मैं घुलूँ मिलूँ उस खाक राख सब  शब्द सबद सुर तान लिए सब मंच अमंच स्वर कविता कोकिल सांस समर्पित तन मन सब मैं बदहवाश बेहोश गिरू उस जगह जमीन खलिहान तले माँ रेमन ममता गोदी सो लूँ छोड सकल संसार सब-ए-सब