पाना या मिटना है
लहर लहर लहराता जीवन नाँव थफेंडे खाती है मेरा तो सागर है खेवैया पार लगाकर जाता है उम्मीदों की किरण दिखी है जगमग सूरज उगता है मेरी इन अधियारी रातों टीम टीम तारा खिलता है परवान लगे कुछ पंख उगे हैं हवा संग ले जाती है मेरे दिन तूफान समेटे जोर लगाकर अकड़े हैं रज रज धूलि मिल जावूंगा कण कण बिछ सा जावूंगा मेरा एक सपन जीवन हैं पाना है या मिटना है