Posts

Showing posts from July 6, 2025

जन्मभूमि

म्येरी जन्मभूमि त्येरी जै जैकारा हो गौ गौल्या ग्वठ्यार त्येरी जै जैकारा हो घौर प्वगडा बाँजा त्येरी जै जैकारा हो जै केदार काँठा त्येरी जै जैकारा हो उँची हिवाल्यी डांडी त्येरी जै जैकारा हो नीसी गंगा गड्यार त्येरी जै जैकारा हो थाती की स्कूल त्येरी जै जैकारा हो ननकूडा की धार त्येरी जै जैकारा हो म्येरी जन्मभूमि त्येरी जै जैकारा हो स्कूला का बाटा त्येरी जै जैकारा हो गैल्या कू दगडू त्येरी जै जैकारा हो छूटिग्ये पैथर सब त्येरी जै जैकारा हो

कलम

लिखूँगा क्या खोया  क्या पाया मैने तुझसे मिलने के बाद कुछ कलम घिसी कुछ स्याही छिडकी कुछ दाग लिए अपमान कुछ शब्दों में रची बसी है मेरी एक पहचान कविता लिखती कलम चली है जीवन एक कहानी सी लिखा हिमालय कभी है हमने कभी बहे तट नदी समान कुछ पहचान अधूरी सी है कुछ लिखी कभी फिर मीटी नही चलती रही कलम जीवन की जैसे साथ तुम्हारा हो....