संवाद
तेरे और मेरे बीच में शब्दों का संवाद है मैं लिख हूँ तु पढ़ लेता है अहसासों का एक संवाद है भावों में बसता है जीवन आखर कहते रहते है मैं जता लेता हूँ तु सुन लेता है अपनेपन का एक संवाद है मनों में विश्वास पलता यादों में हरपल रहता है मैं मना लेता हूँ तु मान जाता है रिश्तों का एक संवाद है तेरे मेरे बीच में अनोखा सा संवाद है चुप मैं रहता हूँ चुप तु रहता है मौन का मौन से संवाद है