Posts

Showing posts from December 22, 2024

मेरा है

खोया पाया जो भी है यश अपयश सब मेरा है किया कराया जो भी है आरांभ अन्त सब मेरा है कार्य अकार्य उपकार्य मेरे सारांश सार परिणाम मेरे कर्ण जना जो मेरा है अभिमन्यु मरा वो मेरा है यह कुरूक्षेत्र भी मेरा है जो जिया मरा सब मेरा है आदि अनादि अंहकार मेरा कर्म प्रभाव अंधकार मेरा जो राह चुनी वो मेरी है वो मंजिल अदृश्य भी मेरी है