मेरा है
खोया पाया जो भी है
यश अपयश सब मेरा है
किया कराया जो भी है
आरांभ अन्त सब मेरा है
कार्य अकार्य उपकार्य मेरे
सारांश सार परिणाम मेरे
कर्ण जना जो मेरा है
अभिमन्यु मरा वो मेरा है
यह कुरूक्षेत्र भी मेरा है
जो जिया मरा सब मेरा है
आदि अनादि अंहकार मेरा
कर्म प्रभाव अंधकार मेरा
जो राह चुनी वो मेरी है
वो मंजिल अदृश्य भी मेरी है
Comments
Post a Comment