रिश्ते
जन्मों के कुछ रिश्ते होते कुछ मनों में पलते बढ़ते हैं कुछ रहते हैं एक मकां में कुछ चाँद चकोर से होते हैं नामों के कुछ रिश्ते होते कुछ गुमनाम से रहते हैं कुछ फेरों में बंधते हैं कुछ त्याग समर्पण लिखते हैं ढ़ोने को कुछ रिश्ते होते कुछ साथ सहारा देते हैं कुछ सूत्रों से बंधे हुए हैं कुछ भाव प्रेम के होते हैं पाने को कुछ रिश्ते होते कुछ खोकर अपने होते हैं कुछ के साथ सदा चलते हैं कुछ अजर अमर रह जाते हैं