Posts

Showing posts from October 22, 2023

ताना बाना

तुम हम का यह ताना बाना  एक सम्पूर्णता दे गया साथ दिया जो तुमने हरपल  हल सारा दुख हो गया मुझमें समाया तुमको पाया  खुद में तेरा हो गया तुम हम का यह ताना बाना  जीवन जीना सीखा गया  आ मेरी परछाई बन जा छाया बन हम साथ रहें  थाम के अंगुली साथ बढें सफर हमसफर निभा जायें खुद को खोकर तुझमें समा लूँ आ कुछ ऐसा कर जायें   मेरा तुझमें नाम पता हो तुम पहचान हमारी बन जाओं

जलन

बस कुछ गुमान अपने तक रखता हूँ साथ जरा लगे कोई एक जलन रखता हूँ ये स्वीकारोक्ति है कि तु हमसाया है मेरा मन छोटा सा है पर तु अभिमान बडा है मेरा अधूरा ही सही एक ख्वाब अपने तक रखता हूँ पा न भी सकूँ तो एक कोशिश में रहता हूँ ये माना है सदा कि तु हिमालय है मेरा मन उथला सा है पर तु एहसास गहरा है मेरा