ताना बाना
तुम हम का यह ताना बाना एक सम्पूर्णता दे गया साथ दिया जो तुमने हरपल हल सारा दुख हो गया मुझमें समाया तुमको पाया खुद में तेरा हो गया तुम हम का यह ताना बाना जीवन जीना सीखा गया आ मेरी परछाई बन जा छाया बन हम साथ रहें थाम के अंगुली साथ बढें सफर हमसफर निभा जायें खुद को खोकर तुझमें समा लूँ आ कुछ ऐसा कर जायें मेरा तुझमें नाम पता हो तुम पहचान हमारी बन जाओं