Posts

Showing posts from November 9, 2025

खाली है

शून्य के शिखर पर आशाओं के उन्मादों से रची बसी एक दुनियां में सफर अकेले चलना है खाली पडे मकानों में खामोंशी के शोरों से सजे धजे बाजारों में मोल भाव खुद करना है रीते से कुछ बस्तों में डूबी यादों की नावों से सुनसान पडे चप्पों पर रोगन रंग फिर करना है फिर लिखना है गीत वही फिर शब्दों का संसार वही संघर्षो की जमी खडी है फिर चलना है राह वही