कम कहना कम सुनना
बढ़ सी गयी है बातों की
अहमियत उसके होने की
कम कहना है कम सुनना
आदेश रखा सर माथे पर
खोने को या पाने को है
जीवन एक अधर संगम
बढ़ आये हूँ दूर बहुत
मुड़कर जाना होना न पायेगा
कम मिलना है कम है जताना
साथ लम्बे रास्तों पर है
खोने को है या रखने को है
जीवन एक सीख़ सरिता
बढ़ गया विश्वास बहुत
अब कम होना मुश्किल है
कम अपनाना कम दिखाना
सांसे सांसों में रखना है
दूरी बढ़ाना है या दूर रहना है
जीवन एक फैला दरिया
Comments
Post a Comment