"न मातुः परदैवतम्"

 दुनियां मातृत्व और पितृत्व  प्रार्थमिकताओं के दो समाजों में बटीं हुई है। मनुष्य जीवन के पढ़ाई से लेकर अन्य सभी पहचान पत्रों में कहीं पिता का नाम लिखा जाता है कभी माँ का , कई दस्तावेजों में दोनों को नाम।  कुछ ऐसे भी दस्तावेज़ होते हैं जहा केवल एक ही नाम की जरूरत है , ऐसे में कौन सा नाम ज्यादा उन पहचान पत्रों में ज्यादा उचित है ये एक विचारणीय विषय है।  पिता की संपत्ति पर बच्चे के हक़ को बनाये रखने के लिए शायद ये उचित लगे की आदमी  की  पहचान के कागजों में उसके पिता का नाम लिखा जाय।  पर जिस तरह आज समाज बदल गया है , परिस्थितियां बदली हैं और  कई शादियां बहुत लम्बी  टिक नहीं पा रही हैं , ये देखकर लगता है कि बच्चे की पहचान सबसे ज्यादा माँ से है इसलिए ऐसे पहचान पत्रों में जहाँ माँ न नाम नहीं है वहाँ माँ का नाम लिखा जाना चाहिए । पितृत्व  प्रार्थमिकताओं वाले  समाजों में ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है पर समय और काल की मांग यही लगती है। 

यूँ तो माँ पिता में कोई तुलना नहीं हो सकती और  सामाजिक पहचान के लिए दोनों जरूरी  हैं पर जीवन पर जिसका हक़ है वो माँ ही हो सकती है । आज जिस तरह का समाज होता चला जा रहा , शादियों का टूटना , फिर दूसरी शादी होना और फिर बायोलॉजिकल पिता और हक़ हकूक वाले पिता के नाम को पहचान वाले कागजों में बदलना एक लम्बी प्रक्रिया हो जाती है । बायोलॉजिकल पिता और परिवर्तन से मिले पिता के नाम बदले जा सकते है पर माँ एक ऐसा रिश्ता है , ऐसी पहचान है जो बदली नहीं जा सकती । इसलिए ये जरूरी है कि पिता प्रधान समाज में भी बच्चो के जरूरी और पहचान वाले सही कागजों में माँ न लिखना, पिता की तुलना में  ज्यादा अनिवार्य होना चाहिए।  

भारत के शास्त्रों में लिखा है माँ से बढ़कर कोई देवता नहीं है  (न मातुः परदैवतम्॥)


The world is divided into two societies of maternal and paternal priorities. From education to other identification documents in human life, sometimes the father's name is written, sometimes the mother's, and in several documents, both names are included. There are also some documents where only one name is required, and in such cases, deciding which name is more appropriate is a subject of consideration. It may seem appropriate to write the father's name on identification papers to maintain the child's right to the father's property. However, considering how society and circumstances have changed today, and how many marriages are not lasting long, it appears that a child's identity is most closely tied to the mother. Hence, in identification documents where the mother's name is absent, it should be included.

 

In societies with paternal priorities, this may be a bit difficult, but it seems to be the need of the hour. Although no comparison can be made between a mother and a father, and both are essential for social identity, the one who truly has a claim over the child’s life is the mother. Given the changing nature of society today—marriages breaking down, remarriages happening, and then the lengthy process of changing the name of the biological father and the legal father in identification papers—it's clear that while a biological father's name can change, the mother's relationship is one that cannot be altered. Therefore, even in patriarchal societies, it is necessary to give priority to including the mother's name on essential identification documents, more so than the father's.

 

In Indian scriptures, it is written that no deity is greater than the mother.

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

कल्पना की वास्तविकता