कौन था

एक निष्कर्ष जिस पर, 

आजतक नहीं पहुँचा ,

कौन था जो खाईयां बढ़ाता रहा।

तु ही था जो सबसे क़रीब था,

एक रंचना थी सम्मानों की,

कभी तो जताता कि, 

वो क्या था जो जचता न था।

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

कल्पना की वास्तविकता