तुम भी
उसे दोस्तों का जूनून था कभी उसने मुझको कहा नहीं
वो पास से गुजर गया मगर कभी उसने मुझको पढ़ा नहीं
जो कहा है तुझको तेरी बात पर मन मै तुझसे शिकवा नहीं
इस मुश्किलों के पहाड़ को तेरी नाराजगी से गिला नहीं .....
वो पास से गुजर गया मगर कभी उसने मुझको पढ़ा नहीं
जो कहा है तुझको तेरी बात पर मन मै तुझसे शिकवा नहीं
इस मुश्किलों के पहाड़ को तेरी नाराजगी से गिला नहीं .....
Comments
Post a Comment