तु साथ हो न हो

मैने नक़ाब हटाने की,

कोशिश क्या की,

वो गुनहगार मान बैठा।

मुखौटों का जीवन,

तुमने जिया है दोस्त!

मै सम्मानों की राह पर हूँ, 

तेरा साथ हो -न हो,

ये जरुरी तो नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

कल्पना की वास्तविकता