ठिठका हूँ

मन में कुछ तो

घर कर गया है।

कुछ है जो

कभी निकलता नहीं ।

कितनी सच्चाई थी 

उन आँसुओं मे।

आज तक ये 

समझ तो नहीं पाया।

फिर भी हर बार तेरे

सम्मान मे ही ठिठका हूँ ।

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

छात्र कल्याण: (Student' Well- being) केवल शब्द नहीं, एक वास्तविक जिम्मेदारी