सच्चाई

पर्ण झड़ेंगे तो दरख्त कहेंगे 

पतझड़ के बाद वो बसन्त आयेंगे।

झुलसाया हो सर्द हवा ने कितना

न स्नेह मरा है न गाछ मरेंगे ।

बर्फ़ पिघलने मे देरी तो होगी दोस्त!

पर ‘बुग्यालों’ के फूल सच्चाई कहेंगे

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

कल्पना की वास्तविकता