सूनापन
घर का सूनापन क्या होता है
बहन कभी विदा की हो तो
भाभी कभी मायके गयी हो तो
या फिर खूँटी डाल दरवाज़े पर
माँ पूजा करने मन्दिर गयी हो.....
मन का सूनापन क्या होता है
तेरे चेहरे पर कोई भाव नहीं हो
पास खडा हो पर दूर रहा हो
या फिर तु विचार शून्य हो ....
भीड़ मे ख़ालीपन क्या होता है
बचपन के दोस्त साथ नहीं हो
जब अपना सा कोई रूठा ही हो
और तेरे लिए भवनाओ का अस्तित्व न हो
Comments
Post a Comment