हम कौन
सब कोई तेरे क़रीब था
बस मुझे तुने दूर रखा
या मै अलग था सबसे
या तु सबसे नज़दीक था
देखा है तुझे सबसे बातें करते
बस मेरे सामने मौन रहा
या मै तेरे लिए अस्तित्व नही था
या कि तु ख़ामोश था
तेरी बात हर कोई बताता गया
और मै तेरी सीमित बातें दबाये रहा
या कि हम अनभिज्ञ थे
या सबसे क़रीब थे
तेरे हर क़दम की ख़बर थी सबको
मेरे सामने तु क़दम ठिठका गया
देखा है सब पर गयी है तेरी नज़र
मेरे सामने तु नज़र झुका के चल दिया
Comments
Post a Comment