कोशिशों के हाथ
समय का साथ
और अपनों की याद
यूँ तो हरवक्त साथ होती है
पर आगे बढ़ने की सीख
हमेशा उन्ही से आती है
मन की बात
और परायों की लगायी आग
यूँ तो हरवक्त शंकाओ में होती है
पर दर्दो की विशात
हमेशा पलती उन्ही में है
कोशिशों के हाथ
और रिश्तों की बुनियाद
यूँ तो नाज़ुक ही होती है
पर विश्वासों की आस
हमेशा पलती उन्ही में है
और अपनों की याद
यूँ तो हरवक्त साथ होती है
पर आगे बढ़ने की सीख
हमेशा उन्ही से आती है
मन की बात
और परायों की लगायी आग
यूँ तो हरवक्त शंकाओ में होती है
पर दर्दो की विशात
हमेशा पलती उन्ही में है
कोशिशों के हाथ
और रिश्तों की बुनियाद
यूँ तो नाज़ुक ही होती है
पर विश्वासों की आस
हमेशा पलती उन्ही में है
Comments
Post a Comment