असर करते गए
कुछ दूर जाते लगे
कुछ पास आते लगे
ये जीवन चक्र था
कोई घुमाते गए
कोई साथ चलते लगे
कुछ कहते हुए लगे
कुछ गुमशुम से रहे
आवाज़ों की भीड़ में
कोई चिल्लाते गए
कोई चुपचाप असर कर गए
कुछ पास रहते रहे
कुछ दूर मुस्कुराते लगे
भावनाओ की जोर आजमाइश में
कोई तमाशा बन गए
कोई तमाशबीन बनकर चल दिए
कुछ अच्छे लगते रहे
कुछ खुद ही पराये हो गए
स्नेह के सच्चे सम्मानों में
कोई दिखावा करते गए
कोई असर करते गए
कुछ पास आते लगे
ये जीवन चक्र था
कोई घुमाते गए
कोई साथ चलते लगे
कुछ कहते हुए लगे
कुछ गुमशुम से रहे
आवाज़ों की भीड़ में
कोई चिल्लाते गए
कोई चुपचाप असर कर गए
कुछ पास रहते रहे
कुछ दूर मुस्कुराते लगे
भावनाओ की जोर आजमाइश में
कोई तमाशा बन गए
कोई तमाशबीन बनकर चल दिए
कुछ अच्छे लगते रहे
कुछ खुद ही पराये हो गए
स्नेह के सच्चे सम्मानों में
कोई दिखावा करते गए
कोई असर करते गए
Comments
Post a Comment