अच्छा लगा
बढ़ चलो अब बहुत हुआ
दीदार को तरसता लगा
चलचित्र के पट पर
कुछ बदलता अच्छा लगा
कब तक खामोश बैठोगे
ख्याबों को सोचता लगा
रास्तो की मज़िलों पर
कुछ ठिठकता अच्छा लगा
वक्त के साथ जो गहरा हुआ
जताता रहा छुपाता रहा
जिंदगी के 'केनवास' पर
रंग उकेरता अच्छा लगा
दीदार को तरसता लगा
चलचित्र के पट पर
कुछ बदलता अच्छा लगा
कब तक खामोश बैठोगे
ख्याबों को सोचता लगा
रास्तो की मज़िलों पर
कुछ ठिठकता अच्छा लगा
वक्त के साथ जो गहरा हुआ
जताता रहा छुपाता रहा
जिंदगी के 'केनवास' पर
रंग उकेरता अच्छा लगा
Comments
Post a Comment