अपनी दुनियाँ

उन रास्तों पर चलता रहा 
ये सोचकर कि तु साथ है
मंज़िलों की तलाश नहीं 
कभी ख़्वाबों में जीना अच्छा है 

किसी से कुछ चाहा नही 
ये सोचकर कि तु अपना है
हमसफ़र की तलाश नही 
कभी ख़्यालों में रखना अच्छा है 

शहरां से आजकल दूर ही रहा 
है एक छोटी सी दुनिया अपनी
भीड़ में यूँ तो जीते हैं सभी 
कभी अकेले जीना भी अच्छा है 

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

कल्पना की वास्तविकता