जाने को था

सुना था अचानक वो जाने को है 
शहर ये भी विरान करने को है 
दर्द ढुढता रहा अपनेपन के निशाँ
वो आधा अधूरा सफ़र ही रहा 

हुआ था अनायास अहसास भी
वो असर झुकती नज़रों का ही रहा 
कदम ढुंढते रहे मंजिल के निशाँ 
वो बनता बिगड़ता मकां ही रहा 

चला था बहर जो यादों की देकर
वो कुनवे में हरपल ही शामिल रहा 
मिटते उतरते गये रिश्तों के निशाँ 
वो मन का कोई ख़्वाब सा ही रहा 

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

कल्पना की वास्तविकता