कह दो
तुमने मुझसे बात न करने की
क़सम खाई तो है
अपने लबों से भी कह दो
गुनगुनाना छोड़ दो
तुमने मुझको याद न करने की
बात कही तो है
अपने मुस्कुराते होंठों से भी कह दो
फैल जाना छोड़ दो
तुमने मेरे लिए न सजने की
बात कही तो है
अपने आईने को फिर से कह दो
इठलाना छोड़ दो
तुमने मेरे लिए न मन जगह कोई
बनाने की ठानी तो है
पर गुमसुम ख़्यालों से कह दो
तुम पर हक़ जताना छोड़ दो
Comments
Post a Comment