तु शामिल रहा
जिनमें तु भी हमेशा से शामिल रहा
चेहरे जो मान सम्मान से हैं बड़े
माँ बहन बीबी बेटी और कुछ दोस्त हैं
वरना तो लोग आते और जाते रहै
दीप की रोशनी जगमगाती रही
मंज़िलों के सफ़र जो अधूरे रहे
उस कहानी को कोई कथानक न था
वरना तो ख़्बाव बनते बिगड़ते रहे
जो कदम बढ़ के यूँ डगमगाते गये
गीत ग़ज़लों में वो गुनगुनाते रहे
उस हिमालय सा तु चमकता ही रहा
वरना तो ये अंधेरे सताते रहे
Comments
Post a Comment