मानता कब है


कश्तियाँ बहा ले गए वो तूफां और थे 
गरज गए जो बदरा वो बरसते कब हैं

लौटकर आना पड़े समुन्दर की सीमा है 
वरना पंछी को उड़ने की मनाही कब है

तोड़कर बंदिशें आसमा में फ़ैल सकता है 
संस्कारो में खड़ा पेड़ खुला बादल कब है 

अपना हो नहीं सकता वो अपना लगता क्यूँ है 
मन जानता सब है पर मानता कब है 

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

कल्पना की वास्तविकता