जीवन
एक मन है मेरा पास कहीं
एक मर्यादा है जीवन है
साथ अगर कुछ चल न पाये
राह दिखाते जीवन की
एक कर्तव्य मार्ग का साथी है
एक मनन रहा इस जीवन का
खोने को कुछ पास नही
आस सजाते जीवन की
एक राहों का साथी है
एक राह सजाता साथी है
अपनों से में शामिल हैं
अंग बने इस जीवन की
Comments
Post a Comment