मिट्टी के उपहार

 हम मिट्टी के उपहार हैं मिट्टी में मिल जाना है 

जीवन में आशिष रहे हैं जो उनकी आस निभाना है 

तु बाबू की शान है गुड़िया मंजिल तक तो जाना है 

खोना पाना साथ लिखेंगे यांदें संग रह जाती  हैं 

हम मिट्टी के उपहार हैं मिट्टी में मिल जाना है


हम एक पुरानी चादर हैं घिस घिस कर फट जाना है

जो कर्म किये जो करने हैं वो भाग्यों की रेखाएं हैं 

तु अम्मी की आन है गुड़िया सपने सच कर जाना है 

हार जीत हम साथ लिखेंगे वादें संग रह जाने हैं 

हम मिट्टी के उपहार हैं मिट्टी में मिल जाना है


हम ढलती शामे गौचर हैं खूटें से बंध जाना है 

कुछ देखा है कुछ सोचा है कुछ युहीं छुपे रह जाना है 

तु भैया की शान है गुड़िया गर्व बढ़ा कर जाना है 

रोना चिल्लाना साथ करेंगे बातें संग रह जानी हैं 

हम मिट्टी के उपहार हैं मिट्टी में मिल जाना है


हम आशाओं के  पत्थर हैं नीवों पर चिन जाना है

कुछ खोया है कुछ खोना है ये दर्द साथ ही जाना है 

तु बच्चे का दमखम गुड़िया राह तुझे दिखलानी है 

मन तो  तेरे  साथ रहा है साथ मन रह जाना है  

हम मिट्टी के उपहार हैं मिट्टी में मिल जाना है

Comments

Popular posts from this blog

कहाँ अपना मेल प्रिये

दगडू नी रेन्दु सदानी

कल्पना की वास्तविकता