रंग भरना तुम
चाहे तो रंग भरना तुम या छोड़ देना खाली सा
चित्रफलक तु जीवन का हर रंग समाये तुझ में हैं
कोरा ही रह जाना है इस रंगो की दुनिया में
तु चित्रकार इस जीवन का हर साँस समाये तुझमे है
डूबते सूरज पर कोई रंग चढ़ा कर दे जाना
तु आसमान इस जीवन का इंद्रधनुष सा बना जाना
खेतों के इन कोनों पर बीज कोई छिड़का जाना
तु फसल आस की बगिया में तार बाड़ सा कर जाना
पत्थर मन पर कोमलता की आस छोटी सी दे जाना
तु शिलालेख इस जीवन का शब्द कोई गढ़ सा जाना
चाहे तो रंग भरना तुम या छोड़ देना खाली सा
चित्रफलक तु जीवन का हर रंग समाये तुझ में हैं
Comments
Post a Comment