जीवन सी परछाई
कलकल करता जीवन सरहद सी लाचारी
रूकती साथ मेरे है समयों की तन्हाई
खोना पाना जीवन दर्दो की परछाई
बहती साथ मेरे हैं यादों की तन्हाई
डगमग बढ़ता जीवन रिश्तों की दुश्वारी
चलती साथ मेरे है सपनों की तन्हाई
कदम मिलता जीवन राहों की कठिनाई
दिखती साथ मेरे है सांसो की तन्हाई
टिम-टिम करता जीवन जुगुनू सी वो निशानी
मिलती साथ मेरे है रजकण की तन्हाई
सपने बुनता जीवन डर की एक अंधियारी
बढ़ती साथ मेरे है आशा की तन्हाई
सांसो का ये बंधन डोरों की खिचाई
जुड़ती साथ मेरे हैं जीवन सी परछाई
Comments
Post a Comment