फ़र्ज़ है
तू हाथ थामे रखना आधा
साथ निभाना मेरा फ़र्ज़ है
बिंदियां कंगन रिश्ते तेरे
रूह बसाना मेरा फ़र्ज़ है
तू बातें करते रहना थोड़ा
मकां तक ले जाना मेरा फ़र्ज़ है
जिम्मा भार प्रभार निभाना
रुक कर रहना मेरा फ़र्ज़ है
तू स्नेह गुस्सा थोड़ा रखना
राहें बिछ जाना मेरा फ़र्ज़ है
कर्त्तव्य पथ पर चलते रहना
सपने सजाना मेरा फ़र्ज़ है
तू युहीं रहना आस पास
तुझे समाना मेरा फ़र्ज़ है
आधा रखना अपनापन तू
सम्पूर्णता मेरा फ़र्ज़ है
Comments
Post a Comment