मेरी एक दुनियां
कभी बातों की खुशबू है
कभी सांसों की खुशबू है
तु हर पल मन में रहता है
तु गावों सी विरासत है
कभी संग बांध देता है
कभी संग छोड़ देता है
तु हर पल मन की चाहत है
तु गावों का हिमालय है
कभी बाहें पसारे है
कभी मुँह मोड़ देता है
तु हर पल मन बुलाता है
तु गावों की गंगा है
तुझे पूजा तुझे माना
तुझे बरसों निहारा है
फकत एक बात मन में है
तु रमन धूलि है गावों की
जहाँ मैं छोड़कर आया
जहाँ तक दूर जाना है
तु घिरा है गगन पहाड़ों से
तु मेरी एक दुनियां है
Comments
Post a Comment