तेरे नाम
ये सच जानता हूँ मैं
जो तु कहता है अब मुझसे
मैं तिल तिल यूँ ही जिया हूँ
जानता हूँ तुझे जरूरत नहीं मेरी
ये अहसास है मुझको
जो तु जता जाता है अब मुझसे
मैं पल पल यूँही गिनता हूँ
जानता हूँ तुझे कदर नहीं मेरी
ये पता भी है मुझको
जो तु कह गया अब मुझसे
मैं क्षण क्षण यूँ ही रोता हूँ
जानता हूँ तुझे परवाह नहीं मेरी
ये पता भी है मुझको
ये जन्मों का नहीं नाता
मगर मैं साल जीवन के
तेरे ही नाम कर आया
Comments
Post a Comment