वजूद लिखूंगा
कभी कहीं रिश्तों की पहचान लिखूंगा
दबी हुई हथेली पर एक नाम लिखूंगा
गुमशुम कहती आँखों का हिसाब लिखूंगा
सांसों के उत्तापों का प्रमाण लिखूंगा
बहकर थमते आँसूं का वजूद लिखूंगा
बहते उन अरमानों का ठहराव लिखूंगा
मन में प्रज्वलित लौं का प्रकाश लिखूंगा
अंजुरी भर संवादों का सारांश लिखूंगा
तुझमे खोती दुनिया का प्रतिक लिखूंगा
जीते हारे या थके मन हर बात लिखूंगा
जीवन देती कविता का समवेत लिखूंगा
तेरी मेरी कहानी का एक सार लिखूंगा
Comments
Post a Comment