अभिसार लिखूंगा
तेरे हर सवालों का जबाब लिखूंगा
झरने नदियां आँसूं का हिसाब लिखूंगा
एक अधूरे सपने का संवाद लिखूंगा
राह राहगीर रातों का वृतांत लिखूंगा
तेरे हर संघर्षों का आयाम लिखूंगा
माटी ममता मर्यादा का आलेख लिखूंगा
कुछ खोने कुछ पाने का विहार लिखूंगा
रिश्ते भावों दर्दों का अभिसार लिखूंगा
एक दिन अपने होने का वजूद लिखूंगा
कलम कहानी कविता का सारांश लिखूंगा
Comments
Post a Comment