काफी है
एक तेरी हंसी काफी है
उन उदासियों के जबाबों को
यूँ तो गम और भी होंगे
बेवज़ह खुश रहने की वजह तू है
एक तेरी छुवन ही काफी है
इन थकावट की रातों को
यूँ तो अहसास और भी होंगे
बेपरवाह चाहते रहने की वजह तू है
एक तेरा होना ही काफी है
इस जीवन के मतलब को
यूँ तो मायने और भी होंगे
बेउम्मीद भी बढ़ने की वजह तू है
Comments
Post a Comment