चलचित्रों का एक सफर
बेरंग अकेले तन्हा चले जो डगर
मंजिलों की धूलि नहीं थी कहीं
विश्वासों के सफर मुश्किल तो थे
एक तूने आकर मुझे सम्पूर्ण कर दिया
चलचित्रों का एक सफर भी तय किया
आज केनवॉश पर रंग चढ़ाया है तुमने
लोगों की भीड़ में अकेला था हरदम
एक तुमने आकर हजूम लगा दिया
ये यात्रा है समय का उपयोग कहा
सफर अनेकों तय किये तुमसे
हर सफर पर अकेला था हरदम
हाँ तुमने आकर थाम सा दिया
Comments
Post a Comment