मंजिल मिल जाती है
जो राहें सुकूं तक जाएं
अक्सर लम्बी होती हैं
इंतजार जब लम्बा हो
मंजिल मिल ही जाती है
अन्वेषण अनुसंधानों की
समय सारिणी लम्बी है
हों निरंतरता विश्वासों की
मंजिल मिल ही जाती है
बट बृक्षों की ठंडी छाँव
बरसों का प्रयास है
हो समर्पण रिश्तों में
मंजिल मिल ही जाती है
कटते जलते जंगल की
परिस्थितिकी बनती है
समय मिले एक सोच को तो
मंजिल मिल ही जाती है
परिस्थितिकी बनती है
समय मिले एक सोच को तो
मंजिल मिल ही जाती है
Comments
Post a Comment