आँखे
कभी एक झलक भर जो
उठकर कहती थी आँखे
झुककर भी असर उनका
सदा मन जोड़ देता था
उदासी है जरा उनमें
असर ये साफ़ दिखता है
कभी पूछे हज़ारों प्रश्न
जबाबों की झड़ी दी थी
आसुओं के असर उनका
सदा मन तोड़ बैठा था
तलाश है जरा उनमें
असर ये साफ़ दिखता है
उन आखों ने माना है
अर्श तक पहुँचाया है
मेरा है फ़र्ज़ दुनिया में
ख़ुशी का साथ हो मेरा
जो उनमें एक तमन्ना है
असर ये साफ़ दिखता है
मैं तुलना में नहीं कुछ भी
तू ख़ुशी की मेरी कीमत है
मुझे खोना ख़ुशी तेरी
तुझे पाना ख़ुशी मेरा
यही एक द्वन्द चलता है
असर ये साफ़ दिखता है
Comments
Post a Comment